Jio Airfiber 5G Device Detail and Speciation

 


Jio AirFiber 5G Device जल्द ही पूरे देश में तहलका मचाएगा, जी हाँ दोस्तों Jio Fiber के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे या फिर कभी ना कभी तो Jio Fiber का नाम आपने सुना ही होगा जिस में घर या ऑफिस तक वायर के दवारा Broadband सर्विस प्रदान किया जाता है। बस Jio AirFiber भी Jio Fiber की तरह आप के घर या ऑफिस में वायरलेस 5G इन्टरनेट सर्विस प्रदान किया जायेगा 

 रिलायंस की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मुकेश अंबानी जी ने बताया था कि जल्द ही भारत में Jio AirFiber 5G Device लॉन्च होगा जो इन्टरनेट की मार्केट को पूरी तरह से बदल कर रख देगा और Jio Airfiber के लॉन्च का ऑफिसियल ऐलान किया था रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने, साथ ही साथ उन्होंने इसके ढेर सारे फायदे भी बताये |


Jio AirFiber क्या है (What is AirFiber )    

Jio AirFiber रिलायंस जिओ का एक नया प्रोडक्ट है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसका ऐलान रिलायंस की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में किया जा चुका है | एक WiFi Router जैसी एक डिवाइस है जिसे हम बिना किसी फाइबर केबल के 5G इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे |


Jio AirFiber के फायदे (Advantages of Jio AirFiber)

  • Jio Air Fiber का सबसा बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप Fiber या फिर किसी भी तार के जंजाल से बच    सकेंगे और बिना किसी वायर के फाइबर जैसी स्पीड मिलेगी
  •   सिंगल डिवाइस के जरिए घर/ऑफिस में आसानी से high स्पीड इन्टरनेट मिलेगा
  • Air Fiber की मदद से लाइव कॉन्टेंट, क्लाउड गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सर्विसेज को फ़ास्ट इंटरनेट के साथ एक्सेस कर सकते हैं

Jio AirFiber vs Jio Fiber

Jio Fiber एक Fiber to Home Web Broadband Help है जिसमे आपको Speed करीबन Gigabit Each Second तक मिलती है | और वही Jio AirFiber में भी आपको करीबन उसी प्रकार की Speed मिलने की बात करि जा रही है लेकिन इसमें वायरलेस टेक्नोलॉजी का यूज़ होगा| 

Jio AirFiber , Jio Fiber की तरह अच्छी  Internet Speed प्रदान कर पायेगा या नहीं ये तो बाद मे पता चलेगा | हलाकि Jio Fiber एक Area तक सीमित है जबकि Jio AirFiber का Use रिमोट एरिया जहा optical fiber पहुँचाना मुश्किल है वहा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा| 


Kushal

Hello, my name is Kushal Mandal. I'm the owner of this blog. I love reading and writing blogs. Here I try to inform everyone about the latest gadgets in easy language.

Post a Comment

Previous Post Next Post